श्रीलंका ने चीन के कोलंबो पोर्ट सिटी परियोजना पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी

Mar 9, 2015, 11:38 IST

श्रीलंका सरकार ने 5 मार्च 2015 को चीन द्वारा कोलंबो में पोर्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है

श्रीलंका सरकार ने 5 मार्च 2015 को चीन द्वारा कोलंबो में पोर्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है.
श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय कैबिनेट की उप-समिति की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर ली गयी.
कैबिनेट की इस उप-समिति की नियुक्ति सरकार द्वारा इस परियोजना की समीक्षा के लिये की गयी थी.

समिति द्वारा सौंपी गयी अंतरिम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी कि चीन के साथ हस्ताक्षरित इस बड़े रियल एस्टेट सौदे में उचित प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया और इसका क्रियान्वयन भी सम्बन्धित संस्थानों की आवश्यक सहमति के बगैर ही किया गया.
 
कोलंबो सिटी परियोजना के बारे में

•कोलंबो सिटी परियोजना चीन द्वारा श्रीलंका में एकमात्र सबसे बड़ी प्रत्यक्ष विदेश निवेश है. इस परियोजना का उद्घाटन वर्ष 2014 के सितम्बर में चीनी राष्ट्रपति जी जिनपिंग ने की थी.

•उस समय श्रीलंका की ओर से इस परियोजना को मंजूरी तत्कालीन राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे ने दी थी. इसके तहत समुद्र की 233 हेक्टेयर जमीन 99 वर्षों की लीज़ पर पोर्ट सिटी बनाने के लिये दी गयी थी.


•इस परियोजना के तहत चीनी कम्पनी को इसे वाणिज्यिक और मनोरंजन हब के रूप में विकसित करना था जिसमें शॉपिंग मॉल, जल क्रीड़ा, गोल्फ, होटल, अपॉर्टमेंट्स और मेरिना शामिल थीं.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News