अंडर-19 टीम इंडिया ने 21 दिसम्बर 2015 को मेजबान श्रीलंका को फाइनल में 97 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने ट्राई सीरीज भी जीत ली.
इस जीत में बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज खालिद अहमद की अनुशासित गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर के अर्धशतक की मदद भूमिका महत्वपूर्ण रही.
टीम इंडिया के सामने जीत के लिये 159 रन का लक्ष्य था. सुंदर (56) और ऋषभ पंत (35) ने पहले विकेट के लिये 89 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरूआत दिलायी. टीम इंडिया ने 33.5 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
इससे पहले श्रीलंका अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. श्रीलंकाई टीम सात विकेट 81 रन पर आउट हुई. विशाद रंदिका डिसिल्वा (56) ने ऐसे समय में अर्धशतकीय पारी खेली. श्रीलंका ने 47.2 ओवर में 158 रन बनाए.
टूर्नामेंट की तीसरी टीम इंग्लैंड थी जो एक भी मैच में जीत दर्ज नहीं कर पायी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation