संगीतकार एआर रहमान को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के लिए नामांकित किया गया. आस्कर विजेता एआर रहमान का नामाकंन फिल्म 127 आवर्स में सर्वश्रेष्ट मौलिक संगीत श्रेणी के लिए किया गया. इस फिल्म के निर्माता ब्रिटेन के डैनी बायल हैं. इस पुरस्कार के नामांकन की घोषणा 14 दिसंबर 2010 को लास एंजिल्स में की गई.
विदित हो कि गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स सर्वश्रेष्ट मौलिक संगीत श्रेणी के लिए ही एआर रहमान को पहली बार वर्ष 2009 में प्राप्त हुआ था. वर्ष 2009 में फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के जय हो के लिए रहमान को आस्कर पुरस्कार प्रदान किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation