संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जम्मू और कश्मीर की स्वर्ण देवी को वर्ष 2010 का मेघदूत पुरस्कार (डाकिया पुरस्कार) प्रदान किया. ऐसा पहली बार हुआ है कि जम्मू और कश्मीर को अखिल भारतीय स्तर पर डाकिया पुरस्कार मिला है. स्वर्ण देवी को यह पुरस्कार जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के दूरदराज इलाकों में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया गया. व्यक्तिगत वर्ग में 15 लोगों को जिसमें 5 महिलाएं शामिल हैं, और सर्वोत्तम डाकघर के लिए ट्राफी आंध्र प्रदेश के चन्द्रगिरि मुख्य डाकघर को प्रदान की गई. प्रत्येक मेघदूत पुरस्कार विजेता को एक पदक, प्रशस्तिपत्र और 11000 रुपए नकद दिये जाते हैं. प्रत्येक मेघदूत पुरस्कार विजेता को एक पदक, प्रशस्तिपत्र और 11000 रुपए नकद दिए जाते हैं. यह सम्मान कपिल सिब्बल द्वारा 27 जून 2011 को प्रदान किया गया.
मेघदूत पुरस्कार 8 वर्गों में प्रदान किया जाता है. वर्ष 2009 और 2010 के लिए एक नई श्रेणी सर्वोत्तम महिला कर्मचारी पहली बार शुरू की गई. प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रौद्योगिकी श्रेष्ठता की एक नई श्रेणी 2006 में बनाई गई थी.
विदित हो कि इससे पहले कार्यालय प्रणाली के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 6 व्यक्तिगत वर्गों में पुरस्कार दिए जाते थे. वर्ष 1984 में गठित मेघदूत पुरस्कार प्रत्येक वर्ष विभिन्न डाक सर्किलों से प्राप्त नामांकनों में से चुने गए कर्मचारियों को दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation