संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार द्वारा 7 जून 2014 को जारी एक नए कानून के माध्यम से देश के 18 से 30 वर्ष की उम्र वाले सभी वयस्क पुरुष नागरिकों हेतु सैन्य सेवा अनिवार्य कर दिया गया. यूएई सरकार के अनुसार, नागरिकों में निष्ठा और देश सेवा की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से इस कानून को लागू किया गया.
यूएई सरकार द्वारा लागू किये गए इस कानून के अनुसार, हाईस्कूल की डिग्री रखने वाले वयस्कों के लिए 9 महीने जबकि गैर डिग्रीधारी वयस्कों के लिए 2 साल की सैन्य सेवा को अनिवार्य किया गया. सरकार के अनुसार, अनिवार्य सेवा की शर्त को पूरा करने वालों को सरकारी व निजी नौकरियों में प्राथमिकता, विवाह अनुदान, घरेलू प्लॉट और अन्य कई लाभ दिए जाएंगे. वहीं दूसरी ओर, 29 वर्ष की उम्र तक बिना किसी विशेष कारण के इस शर्त को पूरा न कर पाने वालों को एक महीने से एक साल तक की जेल या 2722 अमेरिकी डॉलर से 13612 अमेरिकी डॉलर तक का जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है.
महिलाओं के लिए जहां सैन्य सेवा को ऐच्छिक रखा गया है वहीं पुरुषों को 30 साल की उम्र बीत जाने के बाद भी इस शर्त को पूरा करना होगा. यह कानून यूएई से सैन्य संरक्षण प्राप्त सऊदी अरब, बहरीन और ओमान पर लागू नहीं होगा.
‘अनिवार्य सैन्य सेवा’ लागू देशों की सूची
• अर्मेनिया
• आस्ट्रिया
• बेलारूस
• अजरबैजान
• बारमूडा
• ब्राजील
• म्यांमार
• साइप्रस
• डेनमार्क
• मिस्र
• फ़िनलैंड
• ग्रीक
• ईरान
• इजराइल
• उत्तर कोरिया
• दक्षिण कोरिया
• मैक्सिको
• नॉर्वे
• रूस
• सिंगापुर
• स्विट्जरलैंड
• ताइवान
• थाईलैंड
• तुर्की
• यूक्रेन

Comments
All Comments (0)
Join the conversation