वर्ष 2013 के संयुक्त राष्ट्र जनसेवा पुरस्कार(United Nations Public Service Awards 2013) के लिए मध्यप्रदेश सरकार के कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग का चयन किया गया. मध्यप्रदेश कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग का चयन ग्रामीण हाट को लोकप्रिय बनाने के लिए किया गया. संयुक्त राष्ट्र प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों को इस पुरस्कार से सम्मानित करता है. यह पुरस्कार बहरीन की राजधानी मनामा में 24-27 जून 2013 के मध्य आयोजित समारोह में दिया जाना है.
विदित हो कि मध्यप्रदेश सरकार ने महिला स्व-सहायता समूहों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग को ग्रामीण हाट का प्रबंधन सौंपा है. महिला स्व-सहायता समूह आर्थिक रूप से अधिक आत्मनिर्भर हुए हैं और सामाजिक फैसलों में महिलाओं की भागीदारी निश्चित हुई हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation