संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने 27 मई 2015 को तनावपूर्ण स्थानों पर तैनात पत्रकारों की सुरक्षा के लिए 2222 (2015) प्रस्ताव पारित किया.
यह प्रस्ताव इन स्थानों पर मीडियाकर्मियों के बढ़ते अपहरण तथा हत्या की घटनाओं के कारण जारी किया गया. इस दौरान 70 वक्ताओं ने तनावपूर्ण स्थानों पर आम नागरिकों की सुरक्षा पर अपने विचार रखे.
सुरक्षा परिषद का यह प्रस्ताव पत्रकारों पर होने वाले किसी भी तरह के हमले की निंदा करता है तथा उन क्षेत्रों में कार्यरत सभी सरकारी तथा निजी संस्थानों से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह भी करता है.
इसके अतिरिक्त, रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के महानिदेशक क्रिस्टोफ डेलोर ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पूर्व प्रस्ताव 1738 (2006) के अंतर्गत एक विशेष प्रतिनिधि नियुक्त करने का सुझाव दिया.
लिथुआनियन प्रेसीडेंसी द्वारा जारी एक नोट में बताया गया है कि वर्ष 2014 में 61 पत्रकार मारे गए तथा 221 को जेल की सज़ा दी गयी. जनवरी 2015 से अब तक 25 पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है. इन क्षेत्रों में पिछले एक दशक में 700 मीडियाकर्मियों की हत्या कर दी गयी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation