ब्रिटेन की विदेश कार्यालय मंत्री सईदा वारसी ने 5 अगस्त 2014 को गाजा में ब्रिटेन की नीतियों के विरोध में सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उन्होंने गाजा मामले में ब्रिटेन की नीति को नैतिक रुप से असमर्थनीय बताया. उन्होंने अपना इस्तीफा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून को सौंपा.
वह यूनाइटेड किंग्डम की डेविड कैमरुन नीत सरकार की पहली महिला मुस्लिम कैबिनेट मंत्री थीं. हालांकि उन्होंने कभी चुनाव नहीं जीता.
सईदा हुसैन वारसी, बैरोनेस वारसी के बारे में
- बैरोनेस वारसी ने लॉर्ड फेल्डमैन के साथ संयुक्त रूप से मई 2010 से सितंबर 2012 तक कंजर्वेटिव पार्टी की सह–अध्यक्षता की.
- वर्ष 2012 में प्रधानमंत्री ने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया और उनके पद को कम कर उन्हें मध्यम–रैंकिंग वाले विदेश कार्यालय पद दे दिया गया और विश्वास एवं समुदायों का मंत्री बनाया गया.
- वे ब्रिटिश कैबिनेट की पहली मुस्लिम उम्मीदवार और तीसरी मुस्लिम मंत्री थीं.
- राजनीति में आने से पहले वे वकील के तौर पर काम करती थीं.
- वे पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश राजनेता हैं और उनका जन्म 28 मार्च 1971 को यॉर्कशायर के वेस्ट राइडिंग के डूस्बरी में हुआ था. उनके माता–पिता पाकिस्तानी आप्रवासी थे.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation