सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज ने 29 अप्रैल 2015 को अपने भतीजे मोहम्मद बिन नायेफ को क्राउन प्रिंस (युवराज) नियुक्त किया और अपने बेटे मोहम्मद-बिन-सलमान को डिप्टी क्राउन प्रिंस (युवराज) नियुक्त किया.
मोहम्मद बिन नायेफ युवराज के साथ उप प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राजनीतिक एवं सुरक्षा परिषद के प्रमुख भी होंगे. वर्ष 2009 में अल-कायदा के हमले में वे बाल-बाल बचे थे.
मोहम्मद बिन नायेफ को जनवरी 2015 में रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया था. मार्च 2015 में उनकी देखरेख में यमन के ख़िलाफ़ सऊदी अरब के नेतृत्व में अभियान चलाया गया था.
सउदी अरब के शाह सलमान ने युवराज मोकरेन बिन अब्दुल अजीज बिन सउद को उनके पद से हटा दिया था. मुकरिन की बर्खास्तगी से शाह अब्दुल्ला के युग का अंत हो गया. शाह अब्दुल्ला का 23 जनवरी 2015 को निधन हो गया था और उनकी जगह 79 वर्ष के शाह सलमान सउदी के नए शाह नियुक्त हुए थे.
अन्य नियुक्तियां
• सलमान के बेटे प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को डिप्टी क्राउन प्रिंस (युवराज) नियुक्त किया गया.
• सऊदी अरब के वाशिंगटन में राजदूत अदेल अल जुबैर को प्रिंस सऊद अल-फैसल के स्थान पर विदेश मंत्री नियुक्त किया गया.
• खालिद अल-फलिह को देश का स्वास्थ्य मंत्री और सऊदी अरामको का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation