Ruling People's Democratic Party’s Goodluck Jonathan wins Nigerian presidential election. सत्ताधारी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के गुडलक जोनाथन नाइजीरिया के राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए. देश के स्वतंत्र राष्ट्रीय चुनाव आयोग (आईएनईसी) ने 18 अप्रैल 2011 को चुनाव परिणाम घोषित किया. गुडलक जोनाथन ने कांग्रेस फार प्रोग्रेसिव चेंज (सीपीसी) के उम्मीदवार और उत्तरी नाइजीरिया के निवासी मुहम्मद बुहारी को भारी मतों से पराजित किया. तेल उत्पादक क्षेत्र नाइजर डेल्टा के रहने वाले गुडलक जोनाथन को 60.02 प्रतिशत मत मिले जबकि मुहम्मद बुहारी को 30 प्रतिशत मत. निवर्तमान राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन को दक्षिणी इलाके के 36 राज्यों में से 23 राज्यों में और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अबुजा और उत्तरी इलाके के कुछ राज्यों में भारी सफलता मिली. 59 वर्षीय मुहम्मद बुहारी केवल 10 राज्यों में ही सफलता हासिल कर सके. बुहारी एक पूर्व सैन्य शासक हैं और उनका संबंध उत्तरी नाइजीरिया के मुस्लिम बहुल हिस्से से हैं. चुनाव में निर्वाचित गुडलक जोनाथन को 29 मई 2011 को राष्ट्रपति को शपथ दिलाई जानी है.
विदित हो कि कई वर्षों के सैन्य शासन के बाद तेल समृद्ध इस देश में वर्ष 1999 में लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल हुई थी. उसके बाद से देश में हर चार वर्ष के बाद चुनाव होते हैं. वर्ष 2011 में होने वाला चुनाव सैन्य शासन की समाप्ति के बाद नाइजीरिया में यह (वर्ष 2011) तीसरा आम चुनाव है. संविधान के मुताबिक उसी पार्टी के नेता को राष्ट्रपति निर्वाचित किया जाता है जिसे सबसे ज्यादा मत मिलता है, हालांकि यह कुल पड़े मतों का एक चौथाई होना चाहिए. राष्ट्रपति का कार्यकाल चार वर्षों का होता है. वर्ष 2007 में जब नाइजीरिया में चुनाव हुए थे तब भी हिंसा और धांधलेबाजी की खबरें आईं थीं. माना जा रहा है कि इस बार देश में पहली बार साफ सुथरे ढंग से चुनाव हुए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation