टेलीविजन शो सत्यमेव जयते के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए अभिनेता आमिर खान और स्टार टीवी के सीईओ उदय शंकर को 18 अक्टूबर 2012 को सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने अंतरराष्ट्रीय वाल्मीकि दिवस के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में दोनों को पुरस्कार प्रदान किया.
छोटे पर्दे पर पर्दापण करते हुए 47 वर्षीय आमिर ने अपने पहले टीवी शो के माध्यम से कन्या भू्रण हत्या, दहेज प्रथा और अंतरजातीय विवाह जैसे कई सामाजिक मुद्दों को लोगों के सामने रखा था. टीवी चैनल स्टार प्लस पर 13 एपिसोड में दिखाए गए इस कार्यक्रम को काफी सराहा गया. शो में आमिर ने देश में हाथ से मैला उठाने वाले 3 लाख लोगों की समस्याओं को बेहद संजीदगी से उठाया था.
इस सम्मान समारोह में गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी, केंद्रीय शहरी गरीबी उन्मूलन और संस्कृति मंत्री कुमारी सैलजा और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी मौजूद थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation