सबवे ने मुंबई में पूर्णत: महिला संचालित आउटलेट की शुरूआत की

Mar 9, 2015, 12:50 IST

त्वरित सेवा रेस्त्राओं की श्रृंखला सबवे ने 06 मार्च 2015 को पूर्णतया महिलाओं द्वारा संचालित एक आउटलेट खोली

त्वरित सेवा रेस्त्राओं की श्रृंखला सबवे ने 6 मार्च 2015 को पूर्णतया महिलाओं द्वारा संचालित एक आउटलेट खोली. 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिये मुम्बई के अंधेरी में इस आउटलेट की शुरूआत की गयी. मुम्बई के उप-नगरीय इलाके अंधेरी में इस आउटलेट के खुलने से कनेक्टिकट की इस कम्पनी के भारतीय आउटलेटों की संख्या बढ़कर 500 हो गयी है.

सबवे भारत में वर्ष 2001 में प्रविष्ट हुयी थी. भारत के 70 शहरों में इसके आउटलेट हैं. इस कम्पनी की योजना वर्ष 2018 तक अपने आउटलेट की संख्या बढ़ाकर 1000 करने की है. सबवे अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिये दूसरी और तीसरी श्रेणियों के शहरों में अपने आउटलेट खोलने की योजना बना रही है.

सबवे त्वरित भोजन उपलब्ध कराने वाली एक अमेरिकी रेस्त्रां फ्रेंचाइज़ी है जो मुख्यत: सैंडविच और सलाद बेचती है. विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती फ्रेचाइज़ी में इसका नाम शुमार है. 108 देशों में इसकी 43035 रेस्त्रायें हैं.

एक ही ब्रांड की यह सबसे बड़ी रेस्त्रां श्रृंखला है. इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर यह सबसे बड़ी रेस्त्रां संचालक भी है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News