आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) ने समेकित बाल विकास योजना (आईसीडीएस) के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए मानदेय 1500 रूपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 3000 रूपए और आंगनवाड़ी सहायकों और मिनी-एडब्लूसी का मानदेय 750 रूपए से बढ़ाकर 1500 रूपए करने को मंजूरी प्रदान की. सीसीईए ने महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा परिचालन संबंधी रूपान्तरण करने की भी मंजूरी दी. सीसीईए द्वारा यह मंजूरी 30 जून 2011 को दी गई. इसके लिए प्रतिवर्ष अतिरिक्त 3479.83 करोड रूपए की जरूरत है. सरकार की देनदारी करीब 3131.85 करोड़ रूपए होगी. बढ़ा हुआ मानदेय 1 अप्रैल 2011 से लागू हुआ. इस निर्णय से 11.71 लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लाभान्वित हुए.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आईसीडीएस योजना के अंतर्गत बच्चों की देखभाल और विकास में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. आंगनवाड़ी सहायक बच्चों और माताओं को पोषण संबंधी सहायता के अलावा पीएचसी स्टाफ को टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, जन्म से पहले और जन्म के बाद जांच और अनौपचारिक स्कूल पूर्व गतिविधियों में सहयोग करते है. बच्चों की देखभाल और विकास के लिए आईसीडीएस एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है. इससे छह वर्ष से कम उम्र के बच्चे , गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताएं लाभान्वित होती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation