सर्चइंजन गूगल का पृष्ठ 22 दिसंबर 2012 को भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन को समर्पित रहा. श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की 125वीं जयंती पर गूगल ने ओपन पेज पर पाई समेत उनकी कई प्रमेय को कैरीकेचर के माध्यम से दर्शाया. भारत सरकार द्वारा वर्ष 2012 को गणित वर्ष तथा श्रीनिवास अयंगर रामानुजन का जन्मदिवस 22 दिसंबर गणित दिवस घोषित किया गया.
श्रीनिवास अयंगर रामानुजन: श्रीनिवास अयंगर रामानुजन ने विश्लेषण एवं संख्या सिद्धांत के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने गणित के 3884 प्रमेयों का संकलन किया. इनमें से अधिकांश को सही सिद्ध किया जा चुका है. श्रीनिवास अयंगर रामानुजन रॉयल सोसाइटी के सबसे कम उम्र के सदस्य भी रहे. उनके जीवन को सही दिशा देने में प्रोफेसर हार्डी का भी महत्वपूर्ण स्थान रहा. कई बार वह लॉजिकल स्टेप्स का औपचारिक जिक्र किए बिना सीधे निष्कर्ष लिख देते थे. 22 दिसंबर 1887 को तमिलनाडु में जन्मे श्रीनिवास अयंगर रामानुजन के पास किसी भी तरह की औपचारिक शिक्षा नहीं थी. 26 अप्रैल 1920 को 33 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation