राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) को सर्वाधिक प्रतिष्ठित विद्युत कंपनी पुरस्कार 2011 प्रदान किया गया. बिजनेस वर्ल्ड द्वारा दिए जाने वाले इस पुरस्कार को एनटीपीसी के मुख्य प्रबंध निदेशक अरूप रॉय चौधरी ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में 9 फरवरी 2011 को ग्रहण किया. एनटीपीसी को यह पुरस्कार उसकी अभिनवता, गहनता, शीर्ष प्रबंधन के गुण, नैतिकता, पारदर्शिता, उत्पादों/सेवाओं की गुणवत्ता, लोगों के साथ व्यवहार, वैश्विक प्रतिस्पर्धा, वित्तीय प्रदर्शन और शेयर धारकों को लाभांश देने के लिए दिया गया. पुरस्कार का चयन इपसोस इंडिका रिसर्च के द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के आधार पर किया गया. सर्वेक्षण का आधार 249 कंपनियों के प्रथम चरण में 757 लोगों के जवाबों और दूसरे चरण में 506 लोगों के जवाबों को शामिल किया गया.
33 हजार मेगावाट की स्थापित पूर्ण क्षमता के साथ एनटीपीसी देश के हर तीसरे घर को रोशनी देता है और 2017 तक कंपनी द्वारा इस क्षमता को 75 हजार मेगावाट्स करने की योजना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation