वॉक ऑफ़ होप : शांति एवं सौहार्द के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक मानव एकता मिशन द्वारा आयोजित पदयात्रा
वॉक ऑफ़ होप फरवरी 2016 के तीसरे सप्ताह में चर्चा में रही. इसके द्वारा 374 दिनों में 5400 किलोमीटर की यात्रा समाप्त करने पर दिल्ली पहुंचने पर यह समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई.
इन 374 दिनों में यह पदयात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश से होकर गुजरी.
यह पदयात्रा 13 फरवरी से 4 मार्च 2016 तक दिल्ली से आगे कूच करेगी एवं यहां 130 किलोमीटर का सफ़र तय करेगी. दिल्ली के बाद यह हरियाणा, पंजाब एवं मई 2016 में कश्मीर व श्रीनगर भी पहुंचेगी.
इसका आरंभ मानव एकता मिशन द्वारा 12 जनवरी 2015 को श्री एम (मुमताज़ अली खान) द्वारा किया गया.
इसका आरंभ स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर किया गया, इसका उद्देश्य 500 दिनों में 11 राज्यों एवं 86 जिलों को कवर करते हुए 7500 किलोमीटर का सफ़र तय करना है. उल्लेखनीय है कि विवेकानंद ने देश में साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए ऐसी ही यात्रा आयोजित की थी.
वॉक ऑफ़ होप का उद्देश्य
इस यात्रा द्वारा भारत के छह महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी गयी जिससे देश में शांति एवं सौहार्द का प्रसार हो सके.
छह क्षेत्र
सदभावना – आपसी एकता, सदभाव और एकता का संदेश देने वाले कार्यों की पहल करना.
समानता – जाति, रंग, रूप, धर्म, भाषा एवं लिंग भेदभाव के बिना यह सभी के लिए समानता चाहते हैं.
सतत जीवनशैली – जीवनशैली में उन कार्यों को अपनाना जिनसे हमारे पारिस्थितिक तंत्र को सुरक्षा एवं विकास प्रदान किया जा सके.
महिला सशक्तिकरण – महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सशक्तिकरण हेतु योजनाएं आरंभ करना.
सामुदायिक स्वास्थ्य – देश में स्वच्छता एवं प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सामुदायिक स्तर पर योजनाओं को आरंभ करना तथा लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरुक करना.
शिक्षा एवं युवा विकास – समाज के निचले तबके में शिक्षा का प्रसार करना और देश भर में शिक्षा के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाना.
इसके अतिरिक्त यात्रा का उद्देश्य देश के 10 मिलियन लोगों को आपस में जोड़ना तथा उनमें सदभावना का विकास करना है. लोगों के साथ किये जाने वाली मुलाकातों द्वारा यात्रा के कार्यकर्ता असहिष्णुता एवं विभाजनकारी कारणों को जानने की कोशिश करते हैं तथा इन समस्याओं का हल प्रदान करने की चेष्टा करते हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation