सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के लिए स्कोप एक्सीलेंस पुरस्कार की घोषणा की गई. जूरी की बैठक के बाद स्कोप के महानिदेशक यूडी चौबे ने पुरस्कार विजेताओं के नाम की घोषणा की.
वर्ष 2010-11 के लिए स्कोप एक्सीलेंस पुरस्कार विजेताओं में सेल, वैपकोस, एनएसकेएफडीसी, एचपीसीएल, ओएनजीसी व गेल, गोवा शिपयार्ड, पेट्रोनेट एलएनजी, सीमेंट कारपोरेशन और एसजेवीएन शामिल हैं.
महारत्न नवरत्न कंपनियों में व्यक्तिगत नेतृत्व वर्ग में सेल के चेयरमैन सीएस वर्मा को स्कोप एक्सीलेंस पुरस्कार दिया जाना है, जबकि मिनीरत्न-1 और 2 वर्ग में वैपकोस के सीएमडी आरके गुप्ता को यह पुरस्कार प्रदान किया जाना है. व्यक्तिगत नेतृत्व वर्ग में लाभ में चल रही अन्य पीएसयू राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के एमडी ललित कोहली को स्कोप एक्सीलेंस पुरस्कार, सार्वजनिक कंपनियों में उल्लेखनीय महिला प्रबंधक वर्ग में एचपीसीएल की निदेशक निशि वासुदेव को और संस्थागत वर्ग (महारत्न व नवरत्न) में ओएनजीसी व गेल इंडिया को पुरस्कार दिया जाना है.
संस्थागत वर्ग-2 (मिनीरत्न 1 व 2) में गोवा शिपयार्ड, जबकि संस्थागत वर्ग-3 (लाभ में चल रही अन्य पीएसयू) में पेट्रोनेट एलएनजी को सम्मान दिया जाना है. विशेष संस्थागत वर्ग में सीमेंट कॉरपोरेशन को स्कोप एक्सीलेंस पुरस्कार हेतु चयनित किया गया.
नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक समारोह में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा विजेताओं को स्कोप एक्सीलेंस पुरस्कार प्रदान किया जाने हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation