सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने सावधि जमा राशियों पर ब्याज दरों में 1.5 प्रतिशत तक वृद्धि की. यह वृद्धि 7 दिसंबर 2010 से लागू की गई. ऐसा विभिन्न निजी और सरकारी बैंकों द्वारा ब्याज दरें बढाए जाने के कारण किया गया. आठ से 10 वर्ष की अवधि की जमा राशि पर ब्याज दर सबसे ज्यादा 8.75 प्रतिशत कर दी गई. इससे पहले इस अवधि की जमा राशि पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत थी. सबसे अधिक 1.5 प्रतिशत की वृद्धि 46 दिन से लेकर 90 दिन तक की जमा राशि पर की गई. इस पर ब्याज दर 4 प्रतिशत से बढाकर 5.5 प्रतिशत कर दी गयी. विभिन्न निजी और सरकारी बैंकों ने भी ब्याज दरों में वृद्धि की है.
विदित हो कि रिजर्व बैंक के गर्वनर डी सुब्बाराव ने 4 दिसंबर 2010 को बैंको से कहा था कि वे जमा राशि पर ब्याज दर बढायें और कम दरों पर कर्ज दें, जिससे कि राष्टीय बचत का स्तर सुधरे और दोहरे अंकों की विकास दर प्राप्त करने के लिए निवेश को बढावा मिले.
भारतीय स्टेट बैंक ने भिन्न सावधि जमा राशियों पर भिन्न ब्याज दरें निर्धारित की जो अधोलिखित हैं.
अवधि वृद्धि के बाद व्याज दर
45-90 दिन 5.5%
91-180 दिन 6%
181-365 दिन 7.25%
8-10 साल 8.75%
Comments
All Comments (0)
Join the conversation