विश्व विरासत कोष ने सिंधु घाटी सभ्यता से संबंधित हरियाणा स्थित राखीगरी को विलुप्ति के कगार वाले स्थानों की सूची में डाल दिया. विश्व विरासत कोष ने एशिया के 10 स्थानों को अपूरणीय क्षति एवं विनाश केंद्र घोषित किया, जिसमें हरियाणा स्थित राखीगरी भी है.
विश्व विरासत कोष ने 4 मई 2012 को खतरे में एशिया के विरासत स्थल नामक रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट के अनुसार एशिया के 10 स्थानों को अपूरणीय क्षति एवं विनाश के केंद्र करार दिया गया है. विश्व विरासत कोष ने इस सूची में खतरे में जिन स्थलों को रखा है, उनमें काशगर भी शामिल है जो चीन के अंतिम रेशम मार्ग स्थलों में है. इसके अलावा अफगानिस्तान स्थित मेस आयनाक भी है जो प्राचीन बौद्ध मठ है. साथ में थाईलैंड स्थित अयुथ्या, फिलीपींस का किला सेंटियागो, बांग्लादेश स्थित महाष्टंगण, म्यांमार स्थित म्यूक-यू, कंबोडिया स्थित प्रीहविहियर आदि हैं.
ज्ञातव्य हो कि पुरातत्ववेत्ताओं ने हरियाणा स्थित राखीगरी की खोज 1963 में की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation