बाइकर सी एस संतोष को 25 मई 2015 को फेडरेशन ऑफ़ मोटर स्पोर्ट क्लब ऑफ़ इण्डिया (एफएमएससीआई) के ‘मोटर स्पोर्ट मैन ऑफ़ द इयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
सी एस संतोष भारत के एक मात्र ऐसे बाइकर हैं जिन्होंने डकार रैली में भाग लिया और उसे सफलतापूर्वक पूरा भी किया है.
डॉ विजय माल्या को भारत में मोटर खेल में उनके योगदान के लिए 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड" से सम्मानित किया गया. संतोष को ‘मोटर स्पोर्ट मैन ऑफ़ द इयर’ पुरस्कार के अतिरिक्त रेमंड के गौतम सिंघानिया रोलिंग ट्राफी और 2 लाख रुपए के नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.
यह पुरस्कार उन्हें रेमंड समूह के प्रबंधन निदेशक गौतम सिंघानिया द्वारा प्रदान किया गया. विदित हो कि गौतम सिंघानिया खुद भी एक कार रेसर हैं.
एफएमएससीआई के बारे में
वर्ष 1971 से पहले भारत में निम्नलिखित पाँच क्लब मोटर प्रतियोगिता का आयोजन करते थे
1. मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब
2. कलकत्ता मोटर स्पोर्ट्स क्लब
3. कोयम्बटूर मोटर स्पोर्ट्स क्लब
4. बंगलौर मोटर स्पोर्ट्स क्लब
5. इंडियन ऑटोमोटिव रेसिंग क्लब
परन्तु हर आयोजनकर्ता के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता के नियम अलग अलग होते थे जिसके कारण प्रतिभागियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था अतः 1974 में इन पाँचों क्लब ने मिलकर फेडरेशन ऑफ़ इण्डियन मोटर स्पोर्ट क्लब (एफआईएमएससी) नामक एक संघ की नीँव रखी जिसे बाद में 1973 में फेडरेशन ऑफ़ मोटर स्पोर्ट क्लब ऑफ़ इण्डिया(एफएमएससीआई) के रूप में परिवर्तित कर दिया गया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation