गोताज वार: सीए चंद्रप्रेमा
पत्रकार सीए चंद्रप्रेमा द्वारा लिखित पुस्तक गोताज वार का राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे की उपस्थिति में श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 14 मई 2012 को विमोचन किया गया. इस पुस्तक में कहा गया है कि वर्ष 1980 के दशक में श्रीलंका संबंधी भारतीय नीति के तहत तमिल अलगाववादी संगठन लिट्टे को मदद दे कर उसे बढ़ावा दिया गया.
इस पुस्तक में लिट्टे द्वारा चलाए गए तमिल अलगाववाद के इतिहास पर नजर डाली गई है. पुस्तक में राष्ट्रपति के छोटे भाई गोताभाया राजपक्षे को उत्तरी क्षेत्र के आतंकी संगठन को कुचलने पर सैन्य विजय का श्रेय दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation