प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और मंगोलिया के बीच सीमा पर चौकसी, सुरक्षा और निगरानी क्षेत्र में सहयोग संबंधी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने को 13 मई 2015 को मंजूरी प्रदान की.
इस समझौते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगोलिया यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए जाने हैं. समझौते से सीमा प्रबंधन के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग मजबूत होगा. दोनों देशों की सीमाएं आसानी से भेदी जा सकने वाली और दुर्गम भूभाग वाली हैं.
इस समझौते के तहत सीमा सुरक्षा सहयोग में कार्यकुशलता बेहतरीन कार्य प्रणालियों का आदान-प्रदान होगा. इससे शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation