संयुक्त राष्ट्र की ओर से नियुक्त फिजी के 43 शांतिबलों को अगस्त के पाँचवें सप्ताह में सीरिया के गोलन हाइट में एक सशस्त्र विद्रोही समूह द्वारा बंधक बना लिया गया.
सीरिया की विद्रोही समूह और सीरिया के सैन्य बलों की लड़ाई के बीच कुनैतरा के समीप संयुक्त राष्ट्र मुक्ति पर्यवेक्षक सेना (यूएनडीओएफ) के लोगों को बंधक बना लिया गया.
इसके अलावा अल-रूवायहिना और बुरायका के समीप फिलीपींस के 81 अन्य शांतिबलों को बंधक बना लिया गया था. यह घटना विद्रोहियों द्वारा इजरायल के नियंत्रण वाली गोलन में लंबे संघर्ष के बाद एक क्रॉसिंग पर अधिकार कर लेने के एक दिन बाद हुई.
हाल के वर्षों में विद्रोही लड़ाकों द्वारा कई बार यूएनडीओएफ के शांतिबलों को बंधक बनाया गया है. पिछली बार मार्च एवं मई 2013 में ऐसा किया गया था. लेकिन पिछली बार बंधकों को सुरक्षित निकाल लिया गया था और इस बार भी उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए संयुक्त राष्ट्र कोशिशें कर रहा है.
सीरियन गोलन हाइट-
सीरिया के दक्षिण-पश्चिम में स्थित गोलन हाइट एक बेसाल्ट का पठार है. इसका राजनीतिक और रणनीतिक महत्व है. साथ ही यह इजरायल और सीरिया के बीच विवाद का विषय भी रहा है. वर्तमान में इसके पश्चिम का दो तिहाई हिस्सा इजरायल के कब्जे में है और एक तिहाई पूर्वी हिस्सा सीरिया के कब्जे में है. गोलन हाइट दक्षिण में यरमोउक नदी, पश्चिम में गेलिली सागर और हुला घाटी, उत्तर में माउंट हर्मन और पूर्व में रक्काद वादी से घिरा हुआ है.
वैसे गोलन हाइट असैन्य क्षेत्र है जिसकी मॉनिटरिंग यूएनडीओएफ के द्वारा की जाती है. वर्ष 1974 में इजरायल और सीरिया के बीच हुए युद्धविराम समझौते के तहत इस क्षेत्र की निगरानी की जाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation