सबसे बड़ी पवन टर्बाइन विनिर्माता सुजलॉन एनर्जी ने 6 नवंबर 2014 को गुजरात के कच्छ में दुनिया का सबसे उंचा हाइब्रिड पवन जनरेटर स्थापित किया. यह टर्बाइन 12–15 फीसदी अधिक ऊर्जा पैदा करेगा.
कुल 120 मीटर की ऊँचाई वाला यह हाइब्रिड टर्बाइन 40 मीटर उंचे परंपरागत पवन टर्बाइन टावरों की तुलना में बहुत उंचा है. इस नए टर्बाइन के साथ ही गुजरात के कच्छ क्षेत्र में लगाई गई पवन ऊर्जा क्षमता 1100 मेगावाट तक पहुंच गई है. यह इसे एक ही स्थान पर एशिया का सबसे पड़ा पवन ऊर्जा पार्क का दर्जा दिलाता है.
यह टावर कम पवन क्षेत्रों के लिए आदर्श है और इसकी क्षमता भी बहुत अधिक है. आगामी तीन वर्षों में इस इलाके की पवन ऊर्जा क्षमता 2000 मेगावाट की होगी.
वर्ष 2008 में सुजलॉन एनर्जी ने राज्य में 2000 मेगावाट की पवन ऊर्जा क्षमता का सेट–अप लगाने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता किया था.
सुजलॉन एनर्जी
वर्ष 1995 में स्थापित सुजलॉन पवन ऊर्जा उत्पादों और सेवाओं के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कंपनी है. पश्चिमी भारतीय राज्य गुजरात और राजस्थान में विश्व के सबसे बड़े पवन ऊर्जा फॉर्म विकसित करने का श्रेय सुजलॉन को है.
कंपनी की उपस्थिति छह महाद्वीपों– उत्तर और दक्षिण अमेरिका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और अफ्रीका में है. सुजलॉन समूह ने अपनी उपस्थिति 31 देशों में दर्ज कराई है और विश्व भर में इसने 25000 मेगावॉट से भी अधिक के पवन ऊर्जा प्रतिष्ठानों की स्थापना की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation