टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के उपाध्यक्ष सुब्रमण्यन रामादोरई को एयर एशिया इंडिया का अध्यक्ष और टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया.
सुब्रमण्यन रामादोरई एयर एशिया इंडिया में नियुक्ति पाने वाले टाटा ग्रुप के चौथे व्यक्ति हैं. रतन टाटा इसके मुख्य सलाहकार हैं, जबकि आर वेंकटरमण और भरत वसानी इसके बोर्ड निदेशकों में शामिल हैं.
सुब्रमण्यन रामादोरई से संबंधित मुख्य तथ्य
• सुब्रमण्यन रामादोरई, वर्तमान में कौशल विकास पर राष्ट्रीय परिषद में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार है. उनकी इस पद पर नियुक्ति फरवरी 2011 में की गई थी.
• वह वर्ष 1996 से अक्टूबर 2009 तक टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद पर रहे.
• वह वर्तमान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के उपाध्यक्ष हैं.
• वह टाटा समूह की कुछ अन्य कंपनियों टाटा एलेक्सी लिमिटेड, टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, सीएमसी लिमिटेड और सीआरएल लिमिटेड के अध्यक्ष भी हैं.
• उन्हें जनवरी 2006 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
• अप्रैल 2009 में उन्हें ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (सीबीई) से सम्मानित किया.
रतन नवल टाटा से संबंधित मुख्य तथ्य
• वह वर्तमान में समूह के अवकाश प्राप्त अध्यक्ष (Chairman Emeritus) हैं, यह एक मानद और सलाहकार पद है.
• रतन टाटा वर्ष 1991 में टाटा संस के अध्यक्ष बने और 28 दिसंबर 2012 को इस पद से सेवानिवृत हुए थे. टाटा समूह के तहत 90 से अधिक कंपनियां हैं.
• वर्ष 2000 में उन्हें भारत के तीसरे नागरिक अलंकरण पद्म भूषण और 2008 में भारत के दुसरे सर्वोच्च नागरिक अलंकरण पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
• वह नैसकॉम ग्लोबल लीडरशिप (NASSCOM Global Leadership) पुरस्कार 2008 प्राप्त करने वालों में से एक हैं. यह पुरस्कार उन्हें 14 फरवरी 2008 को मुम्बई में एक समारोह में दिया गया.
एयर एशिया इंडिया
एयर एशिया इंडिया एक संयुक्त उद्यम है, जिसमें एयर एशिया, टाटा संस और अरुण भाटिया की टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस की हिस्सेदारी है. यह हिस्सेदारी 49:30:21 के अनुपात में है.
• एयर-एशिया ने अपने इंडियन वेंचर को नैनो एयर फेयर रखने (कम कीमत में हवाई यात्रा करवाने) का वादा किया है.
• एयर एशिया द्वारा शुरुआत में 3-4 विमानों के जरिए घरेलू संचालन शुरू किया जाना है.
• शुरुआत में इस संयुक्त उद्यम में 80 करोड़ रुपए का निवेश किया जाना है.
• इसका मुख्यालय चेन्नई में स्थापित किया जाना है.
• संयुक्त उद्यम के तहत देश के दक्षिणी हिस्से के दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों के लिए उड़ानें शुरू की जानी है.
वित्त मंत्रालय के विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने मलेशिया स्थित एशिया की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन एयर एशिया के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्ताव को 6 मार्च 2013 को मंजूरी प्रदान की थी.
विदित हो कि इस संयुक्त उद्यम के जरिए टाटा समूह फिर से विमानन क्षेत्र में वापसी कर रही है. इससे पहले टाटा समूह ने ही वर्ष 1932 में देश में पहली एयरलाइन कंपनी शुरू की थी, जिसने बाद में एयर इंडिया का रूप लिया. इसके बाद नब्बे के दशक में टाटा समूह ने सिंगापुर एयरलाइंस के साथ मिलकर फिर से विमानन क्षेत्र में उतरने का निर्णय किया था, लेकिन सरकारी मंजूरी नहीं मिलने के कारण ऐसा नहीं हुआ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation