ब्रिटिश स्टैण्डर्ड इंस्टीट्यूट (बीएसआई) ने 22 अप्रैल 2015 को सूचना और प्रसारण मंत्रालय को आईएसओ 9001:2008 प्रमाण पत्र प्रदान किया.
यह प्रमाण पत्र प्रसारण, प्रिंट और फिल्म क्षेत्र के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी विभिन्न अनुमतियों/लाइसेंसों के संदर्भ में आईएसओ 9001:2008 की आवश्यकता के अनुरूप गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली अपनाने हेतु प्रदान किया गया.
इसके अंतर्गत सैटेलाइट टेलीविज़न चैनलों, टेलीपोर्टों, बहु-प्रणाली संचालकों, सामुदायिक रेडियो स्टेशनों, डायरेक्ट टू होम सेवाओं, विदेश के भारतीय प्रकाशनों, खबरों और वर्तमान मामलों से जुड़े क्षेत्र की तकनीकी और वैज्ञानिक विदेशी पत्रिकाओं, विदेशी अखबारों के प्रतिरूप संस्करण और विदेशी फिल्मे निर्माताओं के लिए स्वीकृति हेतु मंजूरी/लाइसेंस देना शामिल हैं.
आईएसओ प्रमाण पत्र किसी संगठन को ग्राहकों को गुणवत्ता युक्त सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए प्रदान किया जाता है.
ब्रिटिश स्टैण्डर्ड इंस्टीट्यूट (बीएसआई) के बारे में
ब्रिटिश मानक संस्थान (बीएसआई) एक सेवा संगठन है जो उद्योग क्षेत्र में मानकों का निर्धारण करता है. बीएसआई को इंजीनियरिंग मानक समिति के रूप में ब्रिटेन में वर्ष 1901 में स्थापित किया गया था. यह विश्व स्तर पर 140 से अधिक देशों में संचालित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation