भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने बदले आर्थिक परिदृश्य में सेंट्रल इकोनॉमिक इंटेलीजेंस ब्यूरो (CEIB: Central Economic Intelligence Bureau) की कार्यशैली, भूमिका और संगठन की समीक्षा के लिए एक समिति के गठन को मंजूरी प्रदान की. एसएस खान, विजय लक्ष्मी शर्मा, केवल राम और सीईआईबी के उप महानिदेशक की चार सदस्यीय समिति को सेंट्रल इकोनॉमिक इंटेलीजेंस ब्यूरो की समीक्षा की रिपोर्ट समिति के गठन के दो माह के भीतर देने का आदेश दिया गया.
सेंट्रल इकोनॉमिक इंटेलीजेंस ब्यूरो (CEIB: Central Economic Intelligence Bureau) की कार्यशैली और भूमिका की समीक्षा हेतु समिति को दिए गए कार्य -
क. सीईआईबी के मौजूदा संरचना का अध्ययन करना और संस्तुति करना
-1. वित्तीय सूचनाओं को सरल बनाना और उन्हें पुख्ता करना
-2. वित्त मंत्रालय में खुफिया संगठनों और भारत सरकार के खुफिया संगठनों के बीच प्रभावी समायोजन करना
ख. सीईआईबी और एफआईयू-आईएनडी (FIU-IND: Financial Intelligence Unit- India) के बीच संपर्क के लिए सुझाव देना
ग. व्यापारिक विश्लेषण के लिए उपयोगी संगत आंकड़ों की पहचान करना
घ. सीईआईबी के लिए वैश्विक स्तर पर हो रहे श्रेष्ठ क्रियान्वयन का खाका तैयार करना
ङ. अन्य संबंधित विषयों पर कार्य करना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation