सैमसंग इलेक्ट्रानिक ने भारतीय बाजार में सीरीज 5 की दो अल्ट्रा नोटबुक लांच की. सैमसंग की इस नई सीरीज 5 की नोटबुक स्लिम डिजाइन और कई खूबियों के साथ इंटेल कोर आई 5 प्रोसेसर (Intel Core i5 processor) से लैस है.
सैमसंग मोबाइल व आइटी के भारत प्रमुख रंजीत यादव ने नई सीरीज 5 की दो नोटबुक 23 फरवरी 2012 को लॉन्च की. सैमसंग इलेक्ट्रानिक द्वारा 13 इंच के आकार की स्क्रीन वाली नोटबुक की कीमत 48,990 रुपये और 14 इंच की 54,390 रुपये रखी गई है. स्टोरेज क्षमता के हिसाब से 13 इंच वाले मॉडल में 500 जीबी और 14 में एक टेराबाइट की स्टोरेज क्षमता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation