भारत के राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद सैयद नसीम अहमद जैदी ने भारत के चुनाव आयुक्त का पद 7 अगस्त 2012 को ग्रहण किया. उनका कार्यकाल वर्ष 2017 तक निर्धारित है. सैयद नसीम अहमद जैदी वर्ष 1976 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं. वीएस संपत को एस वाई कुरैशी के सेवानिवृत्त होने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया था. वीएस संपत के पदभार संभालने के बाद से ही तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में एक पद रिक्त था. इसी पद पर सैयद नसीम अहमद जैदी को नियुक्त किया गया. तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में वीएस संपत(मुख्य चुनाव आयुक्त), एचएस ब्रह्मा (चुनाव आयुक्त) और सैयद नसीम अहमद जैदी (चुनाव आयुक्त) हैं.
इस पद पर नियुक्त होने से पहले सैयद नसीम अहमद जैदी नागरिक उड्डयन सचिन के पद पर थे. वह 31 जुलाई 2012 को इस पद से सेवानिवृत हुए. उत्तर प्रदेश के रहने वाले सैयद नसीम अहमद जैदी वर्ष 2005 से 2008 तक अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रहे. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के केनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त करने वाले जैदी जैव रसायन में डॉक्टरेट हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation