भारत के टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में विश्व के नंबर 6 टॉमस बर्डिच से सीधे सेटों में पराजित होकर इस टूर्नामेंट से 3 जनवरी 2013 को बाहर हो गए. इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले सोमदेव देववर्मन को चेक गणराज्य के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी टॉमस बर्डिच ने 65 मिनट में 3-6, 1-6 से पराजित किया.
इस मैच के साथ ही सिंगल्स वर्ग के क्वार्टर फाइनल भी तय हो गए. क्वार्टर फाइनल मैच टॉमस बर्डिच और स्पेन के रॉबर्टो बॉटिस्टा, मारिन सिलिक और फ्रांस के बेनॉट पायरे, वर्ष 2012 में भारत के टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ युगल खिताब जीतने वाले सर्बिया के जांको टिप्सारेविक और जापान के गो सोएदा, स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका और गैरवरीय एल्जाज बेडेने के मध्य खेले जाने हैं.
चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तहत 3 जनवरी 2013 को खेले गए अन्य मुकाबलों में टेनिस खिलाड़ी मारिन सिलिक ने यूक्रेन के सर्गियो स्टाखोवस्की को 4-6, 6-2, 6-2 से पराजित किया. एक अन्य मैच में इजरायल के डुडी सेला 6-1, 6-0 से पांचवीं वरीयता प्राप्त बेनॉट पायरे से पराजित हुए. इसके अलावा रॉबर्टो बॉटिस्टा ने जर्मनी के माथियास बाचिंजर को 7-6, 6-3 से पराजित कर टूर्नामेंट से बाहर किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation