सोशल डेमोक्रेटिक नेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता मुंसिफ मारजुकी को ट्यूनीशिया का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया. इन्होंने ट्यूनीशिया के कार्थेज पैलेस में अंतरिम राष्ट्रपति पद की शपथ 13 दिसंबर 2011 को ली. मुंसिफ मारजुकी को नये संविधान की तैयारी और नये चुनाव तक इस पद पर रहना है. 12 दिसंबर 2011 को हुए चुनाव में मुंसिफ मारजुकी को 217 सदस्यीय संविधान सभा में 153 मत मिले.
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (सीपीआर) के नेता मुंसिफ मारजुकी को राष्ट्रपति चुने जाने का निर्णय संविधान सभा द्वारा देश के अंतरिम संविधान को स्वीकार किए जाने के बाद लिया गया. ट्यूनीशिया की संविधान सभा ने देश के अंतरिम संविधान को 11 दिसंबर 2011 को स्वीकार किया. अक्टूबर 2011 में ट्यूनीशिया की जनता ने देश की संविधान सभा को निर्वाचित किया था. इसमें इस्लामी अनहदा पार्टी को 89 सीटें तथा सीपीआर को 29 सीटें मिली थीं. इन दोनों दलों ने एक दूसरी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी एत्ताकातोल के साथ गठबंधन किया. ट्यूनीशिया के तानाशाह जिने बिन आबिदीन बेन अली के देश से पलायन के बाद बेजी सईद ऐसेबसी के नेतृत्व में बनी अंतरिम सरकार आधिकारिक तौर पर इस्तीफा दे चुकी है.
राष्ट्रपति चुने जाने के बाद मुंसिफ मारजुकी के सामने महत्त्वपूर्ण कार्य इस्लामी अनहदा पार्टी के हमादी जेबाली को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation