सौर ऊर्जा से संचालित विमान ‘सोलर इंपल्स-2’ का 2 जून 2014 को स्विट्जर्लैंड में सफल परीक्षण किया गया. इस विमान ने लगातार दो घंटे तक उड़ान भरी.
कार्बन फाइबर से निर्मित ‘सोलर इंपल्स-2’ का वजन 2300 किलोग्राम है. इस विमान के डैनों की लंबाई 72 मीटर है, जिसपर 17 हजार सोलर सेल्स लगे हैं. सोलर सेल्स की मदद से इस विमान में लगा 633 किलोग्राम वजन का बैटरी चार्ज होता है, जिससे यह विमान संचालित होता है. इस विमान में पायलट के अलावा सिर्फ एक आदमी के बैठने की जगह है.
विदित हो कि इस विमान का डिजाईन स्विट्जर्लैंड के पायलट ‘आंद्रे ब्रोशबर्ग’ एवं ‘बार्टरैंड पिकार्ड’ ने संयुक्त रूप से तैयार किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation