हॉलीवुड फिल्म निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग का अमेरिकन सिनेमा एडिटर्स (एसीई) के गोल्डेन एडी फिल्ममेकर ऑफ द इयर पुरस्कार के लिए चयन किया गया. पुरस्कार की घोषणा 30 जनवरी 2013 को की गई. फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में सक्रिय स्टीवन स्पीलबर्ग अपनी नई सोच और अनूठी कोशिश के लिए जाने जाते हैं. स्टीवन स्पीलबर्ग को यह सम्मान 16 फरवरी 2013 को होने वाले 63वें एसीई समारोह के दौरान दिया जाना है.
अमेरिकन सिनेमा एडिटर्स (एसीई) 700 से ज्यादा टेलीविजन और फिल्म संपादकों का एक समूह है. अमेरिकन सिनेमा एडिटर्स (एसीई) एडी अवॉर्ड किसी फिल्म में नौ श्रेणियों में हुए सर्वश्रेष्ठ संपादन के आधार पर दिया जाता है. फिल्म के अलावा टेलीविजन और वृत्तचित्र के लिए भी यह सम्मान दिया जाता है.
विदित हो कि स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म लिंकन को ऑस्कर पुरस्कारों की 12 श्रेणियों में नामित किया गया. यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए नामित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation