केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने स्टेट फार्म्स कार्पोरेशन आफ इंडिया (एसएफसीआई) का राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के साथ विलय करने संबंधी कृषि मंत्रालय में कृषि विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी 26 दिसंबर 2013 को प्रदान की. यह दोनों कंपनियां इस विभाग के अधीन 100 प्रतिशत शेयर वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां हैं.
विलय से लाभ
• विलय से एक हुई कंपनी द्वारा किसानों के हितों की पूर्ति और पहले से अधिक कारगर तरीके से भारतीय कृषि क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करेगी.
• प्रस्तावित विलय से देश के दूरदराज इलाकों तक किसानों को सस्ता और उत्तम बीज उपलब्ध कराने का मंत्रालय का लक्ष्य पूरा होगा.
• कमजोर किसानों को आर्थिक रूप से सस्ता बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित होगा.
• एसएफसीआई का एनएससी में विलय से दोनों की संयुक्त परिसंपत्ति और पूंजी से अच्छे बीज का उत्पादन बढ़ाया जा सकेगा.
• संयुक्त कारोबार 2017 तक 1180 करोड़ रुपये से बढ़कर 2046 करोड़ रुपये का हो जाएगा और 2020 तक भारतीय बीज उद्योग में कंपनी का प्रमुख स्थान हो जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation