स्नैपडील ने वित्तीय सेवा कंपनी ‘रुपीपावर’ में हिस्सेदारी खरीदी

Apr 4, 2015, 19:04 IST

ई-कामर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी स्नैपडील ने डिजिटल वित्तीय सेवा उत्पाद सुलभ कराने वाले प्लेटफार्म ‘रुपीपावर’ में 31 मार्च 2015 को हिस्सेदारी खरीदी

ई-कामर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी स्नैपडील ने डिजिटल वित्तीय सेवा उत्पाद सुलभ कराने वाले प्लेटफार्म ‘रुपीपावर’ में 31 मार्च 2015 को हिस्सेदारी खरीदी. यह सौदा शेयर व नकद में हुआ. इस कदम से स्नैपडील को देश के 4,500 करोड रुपये के ऑनलाइन वित्तीय सेवा बाजार में उतरने में मदद मिलेगी.

विदित हो कि वर्ष 2011 में स्थापित ‘रुपीपावर’ ऋण, क्रेडिट कार्ड तथा अन्य पर्सनल फाइनेंस उत्पादों के लिए डिजिटल वितरण प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है. भारतीय स्टेट बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक व बजाज फिनसर्व ‘रुपीपावर’ के बाजार भागीदार हैं.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News