तेलंगाना राष्ट्रीय समिति पार्टी के स्वामी गौड़ 2 जुलाई 2014 को 40 सदस्यीय तेलंगाना विधान परिषद के अध्यक्ष निर्वाचित किये गए. स्वामी गौड़ को तेलंगाना विधान परिषद के अध्यक्ष के चुनाव में 21 वोट मिले जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार फारूक हुसैन को शून्य वोट मिले.
विधान परिषद के बारे में
विधान परिषद राज्य के विधान मंडल का ऊपरी सदन होता है. संविधान के अनुच्छेद 168 के अनुसार राज्य में विधान परिषद का गठन किया जाएगा. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 171 के अनुसार एक राज्य की विधान परिषद में सदस्यों की कुल संख्या विधान सभा में सदस्यों की कुल संख्या के एक तिहाई से अधिक नहीं होगी.
संविधान के अनुच्छेद 182 राज्य की विधान परिषद के अध्यक्ष और परिषद के उप सभापति के रूप में दो सदस्यों का चयन कर सकता है.
वर्तमान में विधान परिषद सात राज्यों में हैं. ये राज्य आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation