स्विट्जरलैंड के स्टांसिलास वावरिंका ने पुर्तगाल ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 का खिताब 5 मई 2013 को जीता. प्रतियोगिता के फाइनल में स्टांसिलास वावरिंका ने स्पेन के डेविड फेरर को 6-1, 6-4 से पराजित किया.
स्टांसिलास वावरिंका से संबंधित मुख्य तथ्य
• स्टांसिलास वावरिंका के कॅरियर का यह चौथा खिताब है.
• उन्होंने वर्ष 2003 में चैलेंजर खिताब जीता था.
• वर्ष 2006 में उन्होंने अपना पहला एटीपी खिताब जीता था.
• उन्होंने आखिरी खिताब जनवरी 2011 में जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation