हरियाणा के जींद, करनाल और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले को 9 जून 2015 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शामिल किया गया. इसके साथ एनसीआर में अब दिल्ली के अलावा कुल जिलों की संख्या 22 हो गई.
शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (NCRPB) की नई दिल्ली में बैठक के बाद यह घोषणा की. इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य सदस्य देशों के प्रतिनिधियों और सरकार के अधिकारियों ने भाग लिया. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली सरकार का प्रतिनिधित्व किया.
इससे पहले 1 जुलाई 2013 को हरियाणा के भिवानी और महेंद्रगढ़ और राजस्थान के भरतपुर जिले को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल किया गया था.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हरियाणा के जिलेः झज्जर, पलवल, सोनीपत, गुड़गांव, पानीपत, रोहतक, मेवात, रेवाड़ी, भिवानी, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, करनाल और जींद.
उत्तर प्रदेश के जिलेः मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़ और मुजफ्फरनगर
राजस्थान के जिलेः अलवर और भरतपुर
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (NCRPB) वर्ष 1985 में भारत सरकार के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड अधिनियम, 1985 के अधिनियमन के बाद अस्तित्व में आया था. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विकसित करने का उद्देश्य दिल्ली के असपास के इलाकों में जमीन के इस्तेमाल पर नियंत्रण करना और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करना है.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विस्तार से ढांचागत सुविधाओं में वृद्धि होगी, जिससे राजधानी दिल्ली पर पड़ने वाले जनसंख्या के दबाव को कम करने में मदद मिलेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation