भिवानी और महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) तथा भरतपुर जिला (राजस्थान): राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड ने हरियाणा के भिवानी और महेन्द्रगढ़ जिलों तथा राजस्थान के भरतपुर जिले को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल किया.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड ने हरियाणा के भिवानी और महेन्द्रगढ़ जिलों तथा राजस्थान के भरतपुर जिले को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल करने को 1 जुलाई 2013 को मंजूरी दी. नई दिल्ली में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में एन सी आर योजना बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड ने राजस्थान के भरतपुर और हरियाणा के भिवानी और महेन्द्रगढ़ को एनसीआर में शामिल करने को मंजूरी दी. योजना समिति की जल्द ही बैठक होनी है. बोर्ड द्वारा जींद और करनाल पर भी विचार किया जाना है और इसे मंजूरी देने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है.
इसके साथ ही जयपुर को काउंटर मैगनेट क्षेत्र का दर्जा देने के राजस्थान के अनुरोध को भी मंजूरी दी गई. बोर्ड ने उत्तर-प्रदेश उपक्षेत्र के लिए उपक्षेत्रीय योजना को भी मंजूरी दी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation