हरियाणा के वित्तमंत्री हरमोहिंदर सिंह चड्डा ने वित्तवर्ष 2013-14 के लिए 432 करोड़ रुपए के घाटे का बजट 1 मार्च 2013 को प्रस्तुत किया. बजट 2013-14 में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं किया गया. इस बजट में शिक्षा क्षेत्र पर अधिक जोर दिया गया है. बजट में आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत दो वर्ष में 3.50 लाख मकान बनाने का निर्णय लिया गया.
वर्ष 2013-14 के बजट में विकास को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित छह कोर सेक्टर निर्धारित किए गए.
• सड़क एवं राजमार्ग
• जनस्वास्थ्य
• शिक्षा दक्षता विकास
• पर्यटन
• शहरी परिवहन एवं जलापूर्ति
• स्वच्छता एवं जनसुविधाएं
इसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:
• बजट में शिक्षा क्षेत्र को सर्वाधिक राशि आवंटित.
• बजट में कुल खर्च के लिए 53073.95 करोड रूपए आवंटित किया गया है.
• इस वित्तवर्ष में सरकार को 52640.85 करोड़ रूपए प्राप्त होंगे.
• गरीबों के लिए दो साल में 3.5 लाख मकान बनाने का निर्णय.
• आम आदमी बीमा योजना के तहत बीमा कवर मुहैया कराने का प्रस्ताव.
• सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) में अधिक निवेश को आकर्षित करने के लिए हरियाणा संरचना विकास बोर्ड के गठन का निर्णय.
• बजट प्रस्तावों के अनुसार कुल प्राप्तियां 65745.75 करोड़ रूपए.
• कुल घाटा 432.74 करोड़ रूपए.
वित्तीय प्रबन्धन
• वर्ष 2013-14 के दौरान 43780.33 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति का अनुमान.
• यह संशोधित अनुमान 2012-13 से 15.75 प्रतिशत अधिक है.
• राजस्व कर 28784.34 करोड़ रूपए है, जो संशोधित अनुमान 2012-13 से 18.50 प्रतिशत अधिक है.
• वैट से 17.26 प्रतिशत और आबकारी शुल्क में 33.33 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान.
• राजस्व खर्च 12.77 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 46223.56 करोड़ रूपए का अनुमान.
बजट अनुमान 2013-14 के लिए प्रावधान
• वैट में 17.26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 19288.61 करोड़ रूपए प्राप्त होने का अनुमान.
• आबकारी नीति से वित्तवर्ष 2013-14 में 4000 करोड़ रूपए प्राप्त होने का अनुमान.
• गैर-कर राजस्व 11512.09 करोड़ रूपए होने का अनुमान.
• कुल प्राप्तियां 65745.75 करोड़ रूपए.
• कुल परिव्यय 66,178.49 करोड़ रूपए.
• बजट अनुमान 2013-14 के दौरान सकल राज्य घरेलू उत्पाद की प्रतिशतता के रूप में राजस्व घाटा और कम होकर 0.59 प्रतिशत होने का अनुमान. जबकि 2012-13 संशोधित अनुमान में यह 0.90 प्रतिशत था.
• सकल राज्य घरेलू उत्पाद की प्रतिशतता के रूप में वित्तीय घाटा 2012-13 संशोधित अनुमान के दौरान 2.3 प्रतिशत से घटकर 2013-14 बजट अनुमान में 2.2 प्रतिशत होने का अनुमान.
• कुल राजस्व प्राप्तियों पर वेतन एवं पेंशन का अनुपात वर्ष 2012-13 संशोधित अनुमान के 38.68 प्रतिशत से घटकर वर्ष 2013-14 बजट अनुमान में 37.94 प्रतिशत प्रस्तावित.
• ऋण-सकल राज्य घरेलू उत्पाद अनुपात भी 2012-13 संशोधित अनुमान के 16.50 प्रतिशत से घटकर वर्ष 2013-14 बजट अनुमान में 16.47 प्रतिशत होगा, जोकि 13वें वित्त आयोग द्वारा निर्धारित 22.8 प्रतिशत के लक्ष्य से काफी कम है.
• 12वीं पंचवर्षीय योजना में तीव्र, समावेषी और सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बजट 2013-14 के लिए 27071.32 करोड़ रूपए के परिव्यय का प्रावधान. जोकि वितवर्ष 2012-13 के संशोधित अनुमानों से 18 प्रतिशत अधिक है.
• राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के लिए 7512.83 करोड़ रूपए तथा स्थानीय निकायों के लिए 1558.49 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान.
• वार्षिक योजना वर्ष 2013-14 के लिए निवल राज्य योजना परिव्यय 18000 करोड़ रूपए प्रस्तावित. यह परिव्यय वार्षिक योजना वर्ष 2012-13 के 14500 करोड़ रूपए के परिव्यय से 24 प्रतिशत अधिक है.
• वर्ष 2013-14 के लिए राजस्व घाटा 2443.23 करोड़ रूपए.
• खाद्यान्नों की खरीद पर व्यय को वर्ष 2012-13 के सकल पूंजीगत व्यय 5509.24 करोड़ रूपए की तुलना वित्तीय वर्ष 2013-14 में बढ़ाकर 6936.99 करोड़ रूपए.
• आधारभूत संरचना विकास निधि (आईडीएफ) तथा आधारभूत संरचना संवर्धन प्रभार (आईएसी) हेतु 1500 करोड़ रूपए का प्रावधान.
• मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हरियाणा आधारभूत संरचना विकास बोर्ड का गठन.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation