दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर हाशिम अमला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. हाशिम अमला ने यह उपलब्धि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 25 अक्टूबर 2015 को आयोजित भारत के खिलाफ पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 23 रनों की पारी के दौरान हासिल की.
अमला ने भारत के विराट कोहली का कीर्तिमान तोड़ते हुए 126वें मैच की 123वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. विराट कोहली ने 144 मैच की 136 पारियों में 6000 रन पूरे किए थे.
अमला ने 9 मार्च 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की थी. अमला के नाम पर अब 126 मैचों में 52.70 की औसत से 6008 रन दर्ज हैं, जिसमें 21 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा सबसे तेज 2000, 3000, 4000 और 5000 रन बनाने का रिकार्ड भी अमला के नाम दर्ज है.
हाशिम अमला और विराट कोहली के अलावा वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स ने 141, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स ने 147 एकदिवसीय पारियों में अपने कॅरियर के 6000 रन पूरे किए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation