हिंदुजा समूह की लुब्रिकेंट और एक्सप्लोसिव बनाने वाली कंपनी गल्फ ऑयल ने अमेरिका की स्पेशियलिटी लुब्रिकेंट्स बनाने वाली कंपनी हॉटन इंटरनेशनल का 5685 करोड़ रुपए में अधिग्रहण 6 नवंबर 2012 को किया. गल्फ ऑयल ने रेवेन्यू के लिहाज से अपने से चार गुना बड़ी कंपनी को खरीदा है. इस सौदे से गल्फ ऑयल की पहुंच बढ़ेगी.
गल्फ ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा एक अलग कंपनी के रूप में हॉटन इंटरनेशनल का परिचालन किया जाना है. गल्फ के शेष परिचालन के जरिए वह हॉटन इंटरनेशनल के औद्योगिक ग्राहकों के आधार का लाभ उठाकर उन्हें लुब्रिकेंट्स की रेंज उपलब्ध कराएगी.
हॉटन इंटरनेशनल एक वैश्विक स्तर की कंपनी है जिसकी बिक्री 75 देशों में है. 10 देशों में हॉटन इंटरनेशनल के 12 विनिर्माण संयंत्र हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation