हिन्दी फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम को प्राइड ऑफ द नेशन पुरस्कार से 16 सितम्बर 2013 को सम्मानित किया गया. जॉन अब्राहम को यह पुरस्कार फिल्म ‘मद्रास कैफे’ में रॉ एजेंट की भूमिका के माध्यम से राजीव गांधी हत्याकांड का संवेदनशील मुद्दा उठाने के उनके प्रयास के कारण प्रदान किया गया.
ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एम एस बिट्टा ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में जॉन अब्राहम को यह पुरस्कार प्रदान किया.
फिल्म मद्रास कैफे
फिल्म ‘मद्रास कैफे’ 1980 के दशक के आखिर और 1990 के दशक के प्रारंभ के वर्षों की पृष्ठभूमि पर आधारित है. उन दिनों श्रीलंका में गृहयुद्ध चल रहा था और तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हुई थी. जॉन अब्राहम ने फिल्म मद्रास कैफे में रॉ एजेंट की भूमिका निभाई थी. फिल्म मद्रास कैफे का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है जबकि जॉन अब्राहम और रोनी लाहिड़ी इसके निर्माता हैं.
प्राइड ऑफ द नेशन पुरस्कार
प्राइड ऑफ द नेशन पुरस्कार ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट द्वारा प्रदान किया जाता है. वर्ष 2010 में अभिनेता सलमान खान को भी प्राइड ऑफ द नेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट (AIATF) एक आतंकवादी विरोधी संगठन है. इसके अध्यक्ष एम एस बिट्टा हैं.
विदित हो कि इस समारोह में कंपनी क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीबी को वीर ब्रेवरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अब्दुल हमीद को वर्ष 1965 में भारत-पाक युद्ध में असीम वीरता का प्रदर्शन करने पर परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. इसके साथ ही लांस नायक हेमराज, लांस नायक सुधाकर सिंह, सिपॉय विजय कुमार, लांस नायक प्रेमनाथ सिंह, सिपॉय रघुनंदन प्रसाद, लांस नायक शंभु सरन राय, एचसी विरेंद्र प्रसाद, सीटी गुरदयाल, एचसी सुरेंद्र सिंह और प्रवीण कुमार के परिजनों को ब्रेवरी पुरस्कार प्रदान किए गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation