भारत की दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अमेरिका की कंपनी एरिक बुएल रेसिंग (ईबीआर) में 20 मिलियन डॉलर (110 करोड़ रुपए) का निवेश 2 अगस्त 2012 को किया. हीरो मोटोकॉर्प ने यह निवेश अपने नेतृत्व को बनाए रखने और विश्वस्तर पर विस्तार प्राप्त करने के उद्देश्य से किया. इस निवेश से एरिक बुएल रेसिंग (ईबीआर) को अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ने और अपनी अनुसंधान एवं विकास टीम में और सदस्यों को भर्ती करने में मदद मिलेगी.
इस निवेश का निर्णय हीरो मोटोकॉर्प के उपलब्ध उत्पादों को संशोधित करने और नए उत्पादों के डिजाइन और विकास करने के उद्देश्य से किया गया. यह समझौता वर्ष 2014 में समाप्त होना है.
एरिक बुएल रेसिंग (ईबीआर) के साथ हीरो मोटोकॉर्प का समझौता 22 फरवरी 2012 को हुआ था. हीरो मोटोकॉर्प ने अमेरिका सुपरबाइक रेसिंग चैंपियनशिप में एरिक बुएल रेसिंग (ईबीआर) संचालित दो टीमों के प्रायोजन की भी घोषणा की.
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी अनुसंधान क्षमता बढ़ने के उद्देश्य से पहले ही 300 इंजीनियरों को काम पर रखा है. कंपनी ने इंजन के विकास के लिए ऑस्ट्रिया ऑटो इंजीनियरिंग फर्म एवीएल (AVL) के साथ भी समझौता किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation