फरवरी 2015 के प्रथम सप्ताह में हुरुन रिपोर्ट इंक ने हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2015 जारी की. यह लिस्ट विश्व के वर्तमान अमेरिकी डॉलर अरबपतियों की रैंकिंग है. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2015 को चीन के लग्जरी गृह निर्माता स्टार रिवर प्रॉपर्टी ने प्रायोजित किया था.
हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2015 ने 68 देशों के 2089 अरबपतियों को रैंक किया है. करीब 649 अरबपतियों के धन में बढ़ोतरी हुई है जबकि 341 नए लोग इस सूची में शामिल हुए हैं. हालांकि सूची में 222 लोग शामिल हुए हैं फिर भी कुल धन में 1.5 फीसदी की कमी आई और यह 6.7 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर पर रह गया.
हुरुन ग्लोबल रिट लिस्ट 2015 की सूची में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स पहले स्थान पर हैं. दूसरे स्तान पर मैक्सिको के कार्लोस स्लिम और तीसरे स्थान पर वारेन बाफेट हैं.
भारत के संदर्भ में मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर भारतीय हैं. उन्हें सूची में 41वां स्थान मिला है जबकि दिलिप सांघवी 53वें और पालनजीं मिस्री और परिवार 60वें स्थान पर है.
सूची में 230 अरबपतियों के नाम अपरिवर्तित हैं, 869 लोगों के धन में कमी आई है जबकि 95 लोगों को सूची से निकाल दिया गया.
सूची की मुख्य विशेषताएं
•85 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ बिल गेट्स अभी भी विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. मैक्सिको के कार्लोस स्लिम सूची में दूसरे स्थान पर हैं और इनके पास 83 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति.
•शीर्ष 10 अमीरों की सूची में मार्क जुकरबर्ग सबसे युवा सदस्य हैं. उनके धन की सूची में 42 फीसदी का इजाफा हुआ है, जिसकी वजह से वे सूची में 7वें स्थान पर आ गए हैं.
•91 अरबपतियों के साथ सबसे अमीर लोगों के लिए न्यूयॉर्क अभी भी सबसे पसंदीदा शहर बना हुआ है जबकि 49 अरबपतियों के साथ लंदन पांचवें स्थान पर है.
•अरबपतियों के घनत्व के मामले में 73 अरबपतियों के साथ रूस की राजधानी मास्को दूसरे नंबर का शहर बना हुआ है.
•537 और 430 अरबपतियों के साथ सूची में दो सबसे बड़े क्रमशः अमेरिका और चीन हैं. इन दोनों देश में ही विश्व के करीब आधे अरबपति बसते हैं. जबकि रूस ने 10 अरबपति खो दिए हैं.
•80 अरबपतियों के साथ यूनाइटेड किंग्डम एक स्थान नीचे होकर पांचवें स्थान पर आ गया है.
•प्रौद्योगिकी ने 2014 में सबसे अधिक अरबपति पैदा किए हैं, इनकी संख्या 297 है, जो पूरी सूची का 11 फीसदी है. प्रोद्योगिकी अरबपतियों की सबसे अधिक संख्या अमेरिका में है, इसके बाद चीन का स्थान है.
•सबसे अमीर प्रौद्योगिकी अरबपति 18 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ स्टीव जॉब्स की विधवा लॉरीन पॉवेल जॉब्स हैं. वे 70वीं रैंक पर हैं.
•नए अरबपतियों में से करीब 56 फीसदी एशिया में रहते हैं. चीन में सौर्य ऊर्जा टाइकून ली हेजुंग ने 26 बिलियन डॉलर के साथ ई कॉमर्स के दिग्गज अलिबाबा के सीईओ जैक मा से देश के सबसे अमीर व्यक्ति का स्थान ले लिया.
•विश्व का सबसे अमीर परिवारः वॉल मार्ट का मालिक वाल्टन परिवार, 138 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ दुनिया का सबसे अमीर परिवार है.
•सूची में सबसे बुजुर्ग अरबपतियों में 1.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर (रैंक 1392 ) के साथ 99 वर्ष के डेविड रॉकफीलर सीनियर और 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलरों (रैंक 1760) के साथ ताइवान के लीन यू (चीन)शामिल हैं.
Latest Stories
Weekly Current Affairs Quiz: 29 दिसंबर 2025 से 03 जनवरी 2026
वीकली करेंट अफेयर्स क्विजCurrent Affairs One Liners 02 Jan 2026: भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख का पदभार किसने संभाला?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs Quiz 30 Dec 2025: दुलहस्ती स्टेज- II पनबिजली परियोजना का निर्माण किस नदी पर होगा?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation