शक्तिशाली तूफान हैलॉंग ने 9 अगस्त 2014 को दक्षिण–पश्चिम जापान के बड़े हिस्से में तबाही मचाई. इसने 10 लोगों की जान ले ली और कई लोगों को घायल कर दिया. इसने लाखों लोगों को अपने घरों को छोड़ कर जाने को भी मजबूर कर दिया.
जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा है कि तूफान का केंद्र 21:00 जीएमटी पर अकी, कोच्चि प्रान्त के निकट था. इसने जापान के सबसे बड़े द्वीप होंशू में भी दस्तक दी. इस तूफान में 180 किलोमीटर प्रति घंटे (110 मील प्रति घंटा) की रफ्तार से हवाएं चल रही थी और जापान के चार में से दो प्रमुख द्वीपों–शिकोकू एवं हॉन्शू में इसकी वजह से मूसलाधार बरिश भी हुई.
इस तूफान की वजह से कुछ बुलेट ट्रेनों के अलावा कई विमानों को रद्द कर दिया गया या उनकी दिशा बदलनी पड़ी. तूफान में कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए.
हैलॉंग तूफान दक्षिण जापान में कई लोगों की जान लेने वाले नीयोगोरी तूफान के एक महीने बाद आया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation