हॉकी ओलंपियन गृहनंदन सिंह का 88 वर्ष की आयु में 7 दिसंबर 2014 को नई दिल्ली में निधन हो गया. नंदी सिंह के नाम से विख्यात गृहनंदन सिंह भारतीय फील्ड हॉकी खिलाड़ी थे. गृहनंदन सिंह ने भारतीय हॉकी टीम के साथ वर्ष 1948 लंदन ओलंपिक और वर्ष 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में दो ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते थे.
नंदी सिंह के बारे में
• नंदी सिंह का जन्म (वर्तमान में पाकिस्तान के फैसलाबाद में) अविभाजित पंजाब के लायपुर जिले में 18 फरवरी 1926 को हुआ था.
• नंदी सिंह वर्ष 1949 में भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे.
• नंदी सिंह सेंटर फारवर्ड खेलते थे और बलबीर सिंह के समकालीन थे.
• उन्हें वर्ष 2006 में खेल में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• आजादी से पहले, वे 1943 से वर्ष 1946 के बीच अविभाजित पंजाब विश्वविद्यालय के लिए खेलते थे. आजादी के बाद वे कोलकाता चले गए.
• वे भारतीय नौसेना से कमांडर के रूप में सेवानिवृत्त हुए और परम विशिष्ट सेवा पदक (पीवीएसएम) से सम्मानित किए गए.
• उन्होंने जवाहर लाल नेहरू हॉकी टूर्नामेंट सोसायटी के महासचिव के रूप में सेवा की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation