भारतीय सेना ने लगभग 400 होवित्जर तोप खरीदने के लिए वैश्विक निविदा जनवरी 2011 के तीसरे सप्ताह में जारी की. जारी निविदा के अनुसार भारतीय सेना को 400 होवित्जर तोप खरीदनी है, जबकि 1000 से ज्यादा तोप देश में ही संयुक्त रूप से निर्मित की जानी है.
ज्ञातव्य हो कि विवादास्पद बोफोर्स अनुबंध के बाद से भारतीय सेना द्वारा होवित्जर तोप खरीदने का यह पांचवां प्रयास है. पूर्व के चार प्रयास असफल रहे थे. इससे पहले निकाली गई निविदा में भाग लेने वाले दो प्रतिस्पर्धी कंपनियों में से सिंगापुर टेक्नोलॉजीज को रक्षा मंत्रालय ने आयुध कारखाने घोटाले में नाम आने के बाद काली सूची में डाल दिया था. फलस्वरूप एकमात्र कंपनी बीएई सिस्टम्स बच गई थी. इसलिए निविदा को रद कर दिया गया था. रक्षा नियमों के मुताबिक केवल एक ही प्रतिस्पर्धी होने पर खरीद-फरोख्त की अनुमति नहीं है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation