भारत की राजनीतिक संरचना: प्रश्नोत्तरी Set- 19

इस सेट में भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित 10 प्रश्नों को संकलित किया गया है जो IAS/PCS/SSC एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ की तयारी करने वाले अभ्यर्थियों के काफी लाभदायक है|

Sep 26, 2016, 11:35 IST

इस सेट में भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित 10 प्रश्नों को संकलित किया गया है जो IAS/PCS/SSC  एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ की तयारी करने वाले अभ्यर्थियों के काफी लाभदायक है|

1. भारत में द्वैध शासन की शुरूआत निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत की गई थी?

(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909.

(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919

(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935

(d) स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

And. B

2. निम्नलिखित में से कौन भारत सरकार अधिनियम, 1935 की विशेषता नहीं है?

(a) केंद्र में द्वैध शासन

(b) ऑल इंडिया फेडरेशन

(c) प्रांतीय स्वायत्तता

(d) प्रांतों में द्वैध शासन

Ans. d

3. किसने कहा था “भारतीय संविधान सहायक एकात्मक सुविधाओं वाले संघीय राज्य के बजाय संघीय सुविधाओं वाले एकात्मक राज्य की स्थापना करता है|”

(a) के. सी. वेयर

(b) बी. आर. अम्बेडकर

(c) आइवर जेनिंग्स

(d) ग्रैनविल ऑस्टिन

Ans. a

4. किस अधिनियम के तहत बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल कहा जाने लगा?

(a) 1833 के चार्टर अधिनियम द्वारा

(b) 1784 के पिट्स इंडिया एक्ट द्वारा

(c) 1861 के भारतीय परिषद अधिनियम द्वारा

(d) 1858 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा

Ans. a

5. संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ एवं ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द किस संशोधन के द्वारा जोड़े गए?

(a) 41 वें संशोधन

(b) 44 वें संशोधन

(c) 42 वें संशोधन

(d) 46 वें संशोधन

And. c

6. नई अखिल भारतीय सेवा...... द्वारा बनाई जा सकती है|

(a) संसद के एक अधिनियम द्वारा

(b) राज्यसभा द्वारा एक प्रस्ताव पास कर

(c) राष्ट्रपति के आदेश द्वारा

(d) लोकसभा द्वारा एक प्रस्ताव पास कर

And. b

7. निम्न में से कौन संघ लोक सेवा आयोग के कार्यों का विस्तार कर सकते हैं?

(a) प्रधानमंत्री

(b) राष्ट्रपति

(c) संसद

(d) कार्मिक मंत्रालय

Ans. c

8. धन विधेयक को किसकी सिफारिश पर राज्य विधानसभा में पेश किया जा सकता है?

(a) वित्त मंत्री

(b) राज्यपाल

(c) मुख्यमंत्री

(d) विधानसभा अध्यक्ष

And. b

9. पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम निम्नलिखित में से किस राज्य में लागू किया गया था?

(a) मध्य प्रदेश एवं राजस्थान

(b) राजस्थान एवं महाराष्ट्र

(c) राजस्थान  एवं आंध्र प्रदेश

(d) आंध्र प्रदेश  एवं ओडिशा

Ans. c

10. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्त कितनी अवधि के लिए की जाती है?

(a) 5 वर्ष

(b) 6 वर्ष

(c) कोई अवधि निर्धारित नहीं है

(d) 3 वर्ष

And. b

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News