दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के बारे में 10 आश्चर्यजनक तथ्य

अक्षरधाम मंदिर नई दिल्ली में स्थित हैं. इसको स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर भी कहा जाता है. यह भारत का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर परिसर में से एक है. यह मंदिर आधिकारिक तौर पर 6 नवंबर, 2005 को खुला था. यह करीब 100 एकड़ की जमीन पर फैला हुआ है. इस लेख में अक्षरधाम मंदिर के बारे में कुछ आश्चर्यजनक तथ्य दिए जा रहें है जिन्हें पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे.

May 22, 2017, 18:15 IST

नई दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर को स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर भी कहा जाता है. यह भारत का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर परिसर में से एक है. यह मंदिर आधिकारिक तौर पर 6 नवंबर, 2005 को खुला था. इसका इतिहास और तथ्य दिल्ली में पारंपरिक 10,000 वर्ष पुरानी भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता और वास्तुकला को दर्शाता है. इसको ज्योतिर्धर स्वामिनारायण भगवान की स्मृति में बनाया गया है. यह करीब 100 एकड़ की जमीन पर फैला हुआ है.

Akshardham-Temple-Delhi
Source: www.amazingindiab.og.in
अक्षरधाम परिसर का निर्माण कार्य एचडीएच प्रमुख बोचासन के स्वामी महाराज श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के आशीर्वाद से 11,000 कारीगरों और हज़ारों बीएपीएस स्वयंसेवकों के विराट धार्मिक प्रयासों से केवल पांच वर्ष में पूरा किया गया था. यह मंदिर लगभग 83,342 वर्ग फुट की भूमि पर फैला हुआ है. इसमें 350 फुट लंबे, 315 फीट चौड़े और 141 फीट ऊंचे स्मारक हैं जो बहुत ही आकर्षक है. यह संरचना इस तरह से डिजाइन की गई थी कि यह मंदिर कम से कम अभी और 1000 साल तक रह सकता है.
अक्षरधाम मंदिर के बारे में 10 आश्चर्यजनक तथ्य
1. अक्षरधाम मंदिर में भारत के ऋषियों, साधु, आचार्य और दिव्य अवतारों के 200 पत्थर की मूर्तियां शामिल हैं. इस मंदिर में 234 नक्काशीदार स्तंभ, 9 अलंकृत गुंबद, गजेन्द्र पीठ और भारत के दिव्य महापुरूषों की 20,000 मूर्तियां शामिल हैं.   

Gajendra-Pith-akshardham
Source: www.1.bp.b.ogspot.com
2. अक्षरधाम मंदिर नारायण सरोवर से घिरा हुआ है, जो कि एक झील है और भारत में 151 झीलों से पानी लेती है. झील के पास 108 चेहरे गाय (गोमुख) के हैं, जो 108 हिन्दू देवताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और यहाँ राजस्थान से लाए हुए लाल पत्थरों से बनी 3000 फीट लम्बी परिक्रमा है, जिसकी संरचना दो मंजिला जितनी है, इसमें 1,152 खंभे और 145 खिड़कियां हैं. यह परिक्रमा मंदिर के चारों तरफ एक सुंदर माला की तरह फैली हुई है. परिक्रमा में चलते समय इन 108 गौमुख से पानी की सुखदायक आवाज भी सुनाई पड़ती हैं.

Akshardham-temple
Source: www.4.bp.b.ogspot.com

जानें ऐसे मंदिर के बारे में जहाँ मूर्तियाँ बोलती हैं
3. अक्षरधाम मंदिर में एक अति सुंदर उद्यान भी है, जिसे लोटस गार्डन कहाँ जाता है, जिसका नाम इसके आकार के कारण पड़ा है. ऊपर से जब इसे देखा जाता है, तो यह एक जलमग्न उद्यान में बड़े पत्थरों पर उत्कीर्ण शेक्सपियर, मार्टिन लूथर, स्वामी विवेकानंद और स्वामीनारायण जैसे महान दिग्गजों के उद्धरणों से निर्मित कमल के सामान दिखाई देता है.

Lotus-Temple-Akshardham
Source: www.img0..iveinternet.ru
4. एक और दिलचस्प तथ्य अक्षरधाम मंदिर के बारे में यह है कि मंदिर में 10 गेट हैं, जो वैदिक साहित्य के अनुसार 10 प्रमुख दिशाओं का प्रतिक हैं. ये द्वार दर्शाते हैं कि सभी दिशाओं से अच्छाई आती रहेगी.

ten-gates-Akshardham-temple
Source: www.overseasattractions.com
5. अक्षरधाम मंदिर में यज्ञपुरुष कुंड है जो दुनिया में सबसे बड़ा यज्ञ कुंड है. इसमें 108 छोटे तीर्थ हैं और कुंड की ओर जाने वाले 2870 कदम हैं. यह शानदार और भव्य मंदिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह हासिल कर चुका है. 17 दिसंबर 2007 के दिन, अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा अक्षरधाम मंदिर को विश्व में सबसे बड़ा व्यापक हिंदू मंदिर घोषित किया गया था.

Akshardham-yagnapurush-kund
Source: www.smy.einn.com

कमल मंदिर (लोटस टेम्पल) अविस्मरणीय क्यों है?
6. स्मारक के अंदर हिंदू तपस्वीयों, साधुओं और आचार्यों की 20 हजार प्रतिमाएं स्थित हैं. इसके आधार पर गजेंद्र पीठ स्थित है, जिसका निर्माण हिन्दू संस्कृति और भारत के इतिहास में इसके महत्व को सम्मान देने के लिए किया गया है. इसके केंद्रीय गुंबद के नीचे 11 फुट ऊंची स्वामी नारायण की प्रतिमा है, जिसके चारों ओर इस संप्रदाय के अन्य गुरूओं की प्रतिमाएं स्थित हैं. प्रत्येक मूर्ति हिन्दू परंपरा के अनुसार "पांच धातुओं" से बनाई गई है.

Akshardham-Inside
Source: www.thehistoryhub.com
7. स्मारक के भीतर लक्ष्मी नारायण, शिव पार्वती, राधा कृष्ण और सीता राम सहित अन्य हिंदू देवताओं की मूर्तियां भी हैं. परिसर के भीतर एक थियेटर है, जिसे नीलकंठ के रूप में जाना जाता है, जो स्वामीनारायण के जीवन से होने वाली घटनाओं को दर्शाता हैं.

akshardham_theatre-show
Source: www.akshardham.com

रावण के दस सिर किस बात का प्रतीक हैं
8. इस सुंदर मंदिर का शानदार संगीतमय फव्वारा शो दर्शकों के लिए एक बड़ा आकर्षण का केंद्र है, जिसे सर्किल ऑफ़ लाइफ़ कहा जाता है, प्रत्येक शाम यहा 15 मिनट का एक शानदार प्रदर्शन होता हैं. यह शो जीवन के चक्र को दर्शाता है, जन्म से लेकर मृत्यु तक, सुंदर रंगीन फव्वारे के साथ सभी घटनाओं को चित्रित करता है.

http://www.jagranjosh.com/imported/images/E/Articles/Akshardham-fountain-show
Source: www.ghoomoindia.in
9."सांस्कृतिक विहार" एक नाव की सवारी है जो दर्शनार्थीयों को प्राचीन इतिहास के मॉडल देखने के लिए कराई जाती है. मॉडल प्राचीन भारत के विश्वविद्यालयों, बाजारों और सभ्यता को प्रदर्शित करते हैं. बोट की सवारी, भारतीय संस्कृति और सभ्यता के महत्व को दर्शकों को दर्शाने के लिए एक उत्कृष्ट प्रयास है.

akshardham_boatride
Source: www.akshardham.com
10. अक्षरधाम मंदिर रात में काफी सुंदर लगता हैं, इसकी सजावट ही इतनी मनमोहक तरीकों से की गई हैं कि यह एक अकाल्पनिक दृश्य के समान है. यह यमुना के तट पर रोशनी और सजावट में प्रकाशित होता है.

akshardham-temple-with-lights
Source: www. s-media-cache-ak0.pinimg.com

रामायण से जुड़े 13 रहस्य जिनसे दुनिया अभी भी अनजान है

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News